Dengue Patients Increased In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। कई नए इलाकों में डेंगू के मरीज पाए गए हैं। एक दिन में मिले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 21 हो गई है।
अचानक लखनऊ में डेंगू के केस बढ़ने के बाद से प्रशासन अलर्ट हो गया है। अभी तक जिन भी इलाकों से डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, उन जगहों पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से 20 सितंबर तक 263 डेंगू के मामले मिले हैं, जिनमें से अबतक सिर्फ सितंबर में 181 मरीज मिले हैं, जबकि जनवरी से लेकर अगस्त तक 103 मरीज मिले थे। शहरों में डेंगू की संख्या सबसे ज्यादा है, जबकि गांवों में डेंगू के केस कम हैं।
वहीं, लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ मनोज अग्रवाल ने डेंगू के बारे में बात करते हुए बताया कि अभी हालात कंट्रोल में है। डेंगू के केस ज्यादा है। हम सभी मरीजों पर ध्यान दे रहे हैं और मरीजों को जागरूक कर रहे हैं। हॉस्पिटलों में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ-साथ सभी जगहों पर डेंगू से बचाव के लिए फॅागिंग और एंटी लार्वा का भी छिड़काव कराया जा रहा है। साथ ही तालाबों में भी इसका छिड़काव कराया जा रहा है।
हॉस्पिटल में डेंगू के लिए तैयारियां
डाॅ मनोज अग्रवाल ने बताया कि जगह-जगह हॉस्पिटल में डेंगू के मरीजों के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। मरीजों के लिए 100 से ज्यादा बेड तैयार किए गए हैं। रानीलक्ष्मीबाई हॉस्पिटल में 10 बेड, सिविल हॉस्पिटल में 30 बेड, लोकबंधु हॉस्पिटल में 20 और रामसागर मिश्र हॉस्पिटल में 10 बेड तैयार किए गए हैं। अगर जरूरत पड़ी तो बेडों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।
मेयो हॉस्पिटल के डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी को डेंगू से सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही सभी को उपचार के साथ-साथ सही डाइट की भी जरूरत है। शरीर में पानी की कमी से डेंगू का असर ज्यादा रहता है। इसलिए जिनकी इम्यूनिटी बहुत कमजोर है, उन्हें ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चों, बुजुर्ग और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को डेंगू से ज्यादा अलर्ट रहना होगा।