Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का मुकाबला अब और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चंडीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि जब हम 400 की बात करते हैं तो कांग्रेस को चक्कर आने लगता है, क्योंकि कांग्रेस खुद 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है।
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आज यूपी में पांचवें चरण का मतदान किया गया। लेकिन मैं निश्चिंत होकर चंडीगढ़ में हूं, क्योंकि पूरे देश में ये माहौल है कि मोदीजी फिर आएंगे। जनता कहती है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे और जो राम का नहीं, किसी काम का नहीं।
सीएम योगी ने आगे कहा कि 12 साल पहले जब वह दिल्ली से चंडीगढ़ आए थे तो उन्हें 10 घंटे का समय लगा था, लेकिन आज भाजपा के राज में विकास की गंगा बही और महज 3 घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंच गए। कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने वक्तव्य दिया था कि 100 पैसा देते हैं मगर 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है। इसका मतलब बीच में कांग्रेस के बिचौलिए शेष 85 पैसे खा जाते थे। मोदी जी ने जनधन एकाउंट खोल दिया आज 100 परसेंट लाभार्थी के खाते में सीधे पहुंच रहा है।