Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला कर दिया। इस हमले में नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। बस में सवार तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के थे। इस घटना पर सीएम योगी ने गहन दुख व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को तत्काल स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर घायलों के समुचित उपचार और आवश्यक सुरक्षा सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुआ कायराना हमला अत्यंत दु:खद है। मेरी ओर से दिवंगत पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
सूत्रों के अनुसार, यह हमला पिछले एक दशक में जम्मू का सबसे बड़ा आतंकवादी अमरनाथ यात्रा पर किए हमले के तर्ज पर किया गया है। बता दें कि कुछ साल पहले अमरनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इसे जम्मू का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला भी कहा जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लश्कर के सहायक संगठन ने इस बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया है। आतंकवादियों की संख्या 3 से 4 होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही यह भी आशंका है कि हमलावर कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान से भारत में दाखिल हुए हैं। इस हमले में आतंकियों का पहला मकसद था श्रद्धालुओं पर अंधाधुंध गोली चलाना, जिससे तीर्थयात्रियों से भरे बस का संतुलन बिगड़े और उसका एक्सीडेंट हो जाए। उनका यह प्लान कामयाब भी रहा। यह घटना पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हुई।
रियासी में कुछ दिनों पहले हुए बस एक्सीडेंट को देखते हुए आतंकियों ने इस हमले की साजिश रची। इसलिए आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस को अपना निशाना बनाया। गोलीबारी के बाद शिव खोड़ी मंदिर से कटरा जा रही 53 सीटों वाली बस गहरी खाई में गिर गई।
मामले की जानकारी देते हुए रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने मीडिया से कहा कि, “नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। यह हमला क्षेत्र में हिंसा में चिंताजनक वृद्धि को दर्शाता है। राजौरी और पुंछ जैसे पड़ोसी क्षेत्रों की तुलना में रियासी जिला आतंकवादी गतिविधियों से अपेक्षाकृत अछूता रहा है।”