Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब 20 मई को पांचवें चरण (Fifth Phase voting) का मतदान होना है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर चुनाव होंगे। आज इन सभी सीटों पर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इन सभी सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने चिलचिलाती धूप और 45 डिग्री तापमान में भी ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं। बता दें, पांचवें चरण का मतदान काफी अहम माना जा रहा है। इस चरण में यूपी की सबसे खास सीटों में से एक अयोध्या (लोकसभा-फैजाबाद) और दूसरी रायबरेली सीट पर भी मतदान होना है। जहां एक ओर भाजपा मिशन 80 को साधने के लिए प्रचार में जुटी है, वहीं अन्य दल सत्ता में आने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं।
49 दिन में 144 चुनावी कार्यक्रम कर चुके योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए 49 दिन के अंदर 144 कार्यक्रम कर चुके हैं। 27 मार्च को मथुरा से सीएम ने प्रबुद्ध सम्मेलन कर यूपी की चुनावी कमान संभाल ली थी। 27 मार्च से 18 मई तक कुल 49 दिन सीएम मैदान में उतरे। इनमें 111 जनसभा, 15 प्रबुद्ध सम्मेलन और 12 रोड शो किए हैं। इसके अलावा सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में भी मौजूद रहे। वाराणसी में कार्यकर्ता सम्मेलन में भी उन्होंने हिस्सा लिया।
इसके अलावा पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों में से पांच सीटों पर पांच केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं। यूपी के मुखिया के तौर पर इन पांचों केंद्रीय मंत्रियों के लिए योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार किया और कमल खिलाने की अपील की। इस चरण में सबसे बड़ा नाम रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह का है। वहीं, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मोहनलालगंज से कौशल किशोर, जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा व फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति भी इन्हीं सीटों से प्रत्याशी हैं।
भाजपा ने इस बार नए प्रत्याशियों पर चला दांव
यूपी में वर्तमान में रायबरेली ही एक सीट है, जिस पर अभी कांग्रेस का कब्जा है। इस सीट से योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भाजपा से मैदान में हैं। वहीं कैसरगंज और बाराबंकी सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने नए प्रत्याशियों पर दांव चला है। कैसरगंज में पार्टी ने युवा चेहरे करण भूषण शरण सिंह को मैदान में उतारा है तो बाराबंकी से उपेंद्र रावत की जगह राजरानी रावत पर भाजपा ने दांव लगाया है। राजरानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग सीएम योगी आदित्यनाथ ने 17 मई को रैली की। 13 मई को भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी सीट के लिए चुनाव प्रचार किया। वहीं 12 मई को बहराइच जनपद के अंतर्गत कैसरगंज लोकसभा सीट के प्रत्याशी करण भूषण के पक्ष में सीएम योगी ने जनसभा की।