Parliament Budget Session: संसद का मानसून सत्र सोमवार, 22 जुलाई से शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी। विपक्ष NEET पेपर लीक और रेल सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। आज सत्र के दौरान सपा नेता अखिलेश यादव ने जमकर सरकार पर निशाना साधा।
NEET विवाद को लेकर जमकर गरजे अखिलेश
लोकसभा में नीट पेपर लीक मामले में सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा, “देश के कई सेंटर्स पर कई हजार बच्चे प्रवेश परीक्षा में पास हो गए हैं, लेकिन क्या सरकार ने ये जानने की कोशिश की कि उन सेंटर्स पर इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है।” इसके जवाब में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूर्व की सरकारों में हुए पेपरलीक का मुद्दा उठाकर बचाव करने की कोशिश की और कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्व की सरकारों में जितने पेपर लीक हुए उन सब की सूची उनके पास है।
सत्र का जोरदार आगाज (Parliament Budget Session)
बता दें कि कार्यवाही शुरू होते ही NEET पेपर लीक के मुद्दे पर जमकर हंगामा शुरू हो गया। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नीट मुद्दे पर बयान दे रहे थे, जिस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि नीट विवाद की वजह से कई छात्रों की मौत हुई।
दुकानों पर नाम प्रदर्शित करना… योगी सरकार के नेमप्लेट आदेश पर अरुण गोविल
लोकसभा में क्या बोले राहुल गांधी
वहीं, इस मामले पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि नीट विवाद से लाखों छात्र प्रभावित हुए हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि परीक्षा व्यवस्था में बड़ी खामियां हैं और पैसे के बल पर सौदा संभव है। राहुल गांधी ने कहा कि परीक्षा व्यवस्था में जो भी खामियां हैं, उन्हें दूर किया जाना चाहिए।