Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव होगा। एनडीए की तरफ से ओम बिरला और I.N.D.I.A की तरफ से के. सुरेश चुनावी मैदान में हैं। मतदान आज सुबह 11 बजे होगा। सभी सांसद इस चुनाव में शामिल होंगे, लेकिन शशि थरूर और शत्रुघ्न सिन्हा समेत 7 सांसद वोट नहीं डाल पाएंगे। इसकी क्या वजह है, आइए जानते हैं…
बता दें कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू हो चुका है। सत्र के शुरुआती दो दिन सांसदों ने शपथ ली है। हालांकि, अभी भी 5 विपक्षी सांसदों समेत 7 सांसदों ने शपथ नहीं ली है। इस वजह से ये सांसद आज होने वाले लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में भी वोट नहीं कर पाएंगे।
Lok Sabha Speaker Election: इन सांसदों ने अबतक नहीं ली शपथ
जिन सांसदों ने शपथ नहीं ली है, उसमें शत्रुघ्न सिन्हा (टीएमसी), शशि थरूर कांग्रेस, दीपक अधिकारी(टीएमसी), नुरुल इस्लाम (टीएमसी), अफजाल अंसारी (सपा), इंजीनियर रसीद और अमृत पाल शामिल हैं। ये सभी सांसद लोकसभा में दोनों दिन अनुपस्थित रहे। माना जा रहा है कि ये सभी चुनाव बाद शपथ लेंगे। इससे इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है।
Read More: UP Weather: यूपी में मानसून ने दी दस्तक, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
Lok Sabha Speaker Election: एनडीए का दावा मजबूत
बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए ने ओम बिरला को एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि I.N.D.I.A ने के. सुरेश पर दांव लगाया है। हालांकि, संख्या बल के लिहाज से एनडीए काफी मजबूत है। उसके पास 292 सांसद हैं, जिनमें से अकेले बीजेपी के पास 240 सांसद हैं, जबकि I.N.D.I.A के पास 233 सांसद हैं। इनमें से भी 5 सांसदों ने अभी तक शपथ ग्रहण नहीं किया है।
72 साल बाद Lok Sabha Speaker Election
बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए 72 साल बाद चुनाव होगा। अभी तक अध्यक्ष का चुनाव आम सहमति से होता आ रहा था। सत्ता पक्ष के सांसद को स्पीकर, जबकि विपक्ष के सांसद को डिप्टी स्पीकर बनाया जाता था।