Former President of Pakistan Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की संपत्ति की नीलामी होगी। इस नीलामी के लिए ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी। अलग राज्यों के लोग इस जमीन को देखने लिए आ रहे हैं। बागपत के कोताना गांव में मुशर्रफ की 13 बीघा जमीन थी, जिसे आज ही खरीदने वाले व्यक्ति के नाम कर दिया जाएगा।
मुशर्रफ यूपी के बागपत जिले के कोतवाना गांव का रहने वाला थे, जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था, तब वह भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे, लेकिन उसकी संपत्ति यहीं रह गई थी, जिसके बाद सरकार ने मुशर्रफ की संपत्ति को शत्रु संपत्ति में शामिल कर लिया था।
परवेज मुशर्रफ का निधन 5 फरवरी 2023
परवेज मुशर्रफ (Former President of Pakistan Pervez Musharraf) के पिता मुशर्रफुद्दीन और माता बेगम जरीन कोताना गांव की रहने वालीं थीं। वहीं पर दोनों की शादी हुई थी। वो साल 1943 में दिल्ली जाकर रहने लगे थे, जहां परवेज मुशर्रफ और उनके भाई का जन्म हुआ था। परवेज मुशर्रफ का निधन 5 फरवरी 2023 में हुआ था।
यह भी पढ़ें- बाल विवाह करने वाला लड़का गिरफ्तार, पुरोहित पर भी दर्ज होगा मुकदमा
वर्ष 1947 में भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के समय उनका परिवार पाकिस्तान में जाकर बस गया था। दिल्ली के अलावा उनके परिवार की हवेली और जमीन कोताना में भी मौजूद है, जिसमें परवेज मुशर्रफ की जमीन तो बेच दी गई थी, लेकिन उनके परिवार के अन्य सदस्यों की 13 बीघा से ज्यादा खेती की जमीन बच गई थी।
नीलामी के बाद नया नाम होगा दर्ज
परवेज मुशर्रफ के भाई जावेद मुशर्रफ और परिवार के अन्य सदस्यों की जमीन को 2010 में शत्रु संपत्ति में शामिल किया गया था। करीब आधी जमीन की नीलामी की प्रक्रिया आज पूरी कर ली जाएगी और रिकॉर्ड में नया नाम दर्ज होगा। इस जमीन की नीलामी होते ही बागपत से पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के भाई और परिवार का नाम भारत से पूरी तरह खत्म हो जाएगा।