हरियाणा-पंजाब बार्डर पर अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे किसान आंदोलन को आज 14 दिन हो चुके हैं। किसान एमएसपी पर कानूनी गारंटी चाहते हैं। इसके अलावा भी किसानों की कई मांगे हैं जो वो केंद्र सरकार से कर रहे हैं। इसी बीच यूपी से भी किसान सरकार के खिलाफ विरोध की आवाज बुलंद करने की तैयारी में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज लखनऊ में किसान यूनियन के कार्यकर्ता आम किसानों के साथ चार जगहों पर ट्रैक्टर श्रृंखला बनाएंगे और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ये विरोध प्रदर्शन आज राष्ट्रीय नेतृत्व और किसान यूनियन के आव्हान पर लखनऊ में किया जाएगा। किसान लखनऊ के सरोजनीनगर, गोसाईगंज, भिटॉली क्रासिंग सीतापुर रोड और चिनहट के देवा रोड पर प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन का नेतृत्व किसान यूनियन के चार नेताओं द्वारा किया जाएगा। लखनऊ किसान मोर्चा की टीम चिनहट मे जिला अध्यक्ष अलोक वर्मा के नेतृत्व चिनहट मे प्रदर्शन करेगी।
हर जिले में किसानों ने बनाए कई प्वाइंट
भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को बनने वाली ट्रैक्टर श्रंखला को लेकर हर जिले में कई प्वाइंट बनाए हैं। 8 मुजफ्फरनगर में , 4 मेरठ में और गाजियाबाद में 4 प्वाइंट बनाए गए है।
नोएडा पुलिस ने जारी कि एडवाइजरी
किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक नई एडवाइजरी और डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। जारी एडवाइजरी में गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्गों और यमुना एक्सप्रेसवे, लुहारली टोल प्लाजा आदि पर यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में जरुरी यातायात का डायवर्जन किए जाने का फैसला लिया गया है। नोएडा पुलिस ने लोगों को मेट्रो से यात्रा करने की अपील की है।
किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत ने दिया ये बड़ा बयान
रविवार को मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने बागपत पहुंचे भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत किसान आंदोलन के दौरान हिंसा को लेकर कहा कि आगामी 26 और 27 तारीख को किसान यूनियन हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगी। नरेश टिकैत ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से ही किसानों को आंदोलन करनी चाहिए और सरकार से बात-चीत कर अपनी मांगों पर अमल करवाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि वो किसानों द्वारा बंदूक, बरसी, भाले और जेसीबी जैसी चीजों से विराध करने के खिलाफ है। आंदोलन शांतिपुर्ण तरीके से ही करना चाहिए। साथ ही उन्होनें पत्रकारो से कहा कि वो किसान आंदोलन से जुड़े हैं और किसानों के समर्थन में हैं।