अगर आपने भी प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पंप योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है, तो सावधान हो जाइए। दरअसल उत्तर प्रदेश के मेरठ से कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां कुछ गिरोह किसानों के पास फर्जी कॉल करके किसानों से कुसुम सोलर पंप योजना का लाभ दिलाने के लिए पैसे की मांग करते हैं। ये गिरोह किसानें के पास कॉल करके जीएसटी नंबर के साथ अन्य बातों में किसानों को फसा कर उनसे पैसो की डिमांड कर रहे हैं।
इस नंबर से किया जा रहा फर्जी कॉल
जिन भी किसानों ने सोलर पम्प के लिए आवेदन किया है, उन किसानों के पास मो० न० 9719775461 या अन्य नंबरों से फोन कर जीएसटी आदि का बहाना बनाकर पैसों की डिमांड की जा रही है। आपका यह जानना बेहद आवश्यक है कि कृषि विभाग इस योजना के लिए ऐसी कोई भी धनराशि की मांग नहीं करती है। इसलिए अगर आपके पास ऐसे फर्जी कॉल आए तो उनकी बात बिल्कुल न माने और तुरंत पुलिस को बताए या फिर कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज करें।
सोलर पंप योजना प्रक्रिया
सोलर पंप योजना में चयनित किसानों की प्रक्रिया टोकन एंव ऑनलाइन माध्यम से की जाती है। अगर किसी किसान का टोकन कन्फर्म हो जाता है तो कृषि विभाग उन किसानों को पोर्टल पर रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजती है। कृषि विभाग किसानों से कोई भी धनराशि की मांग नहीं करती है। ऐसे में यह बेहद आवश्यक है कि आप किसी भी गिरोह के बहकावे में न आए।