उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में जनजाति समाज की एक महिला ने बिजली विभाग के जेई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया कि बिजली विभाग के जेई ने उसके साथ अश्लील हरकतें करने का प्रयास किया है। आरोप है कि की जेई ने महिला से बोला की, ‘तुम मेरे साथ साइड में चलो, मैं तुम्हारा सारा बिजली का बिल माफ करवा दूंगा।’
जानकारी के अनुसार, महिला बिजली विभाग के अधिकारी की इस अभद्रता से भड़क गई और इसकी जानकारी अपनी मां को दी। अब महिला ने जेई की शिकायत पुलिस में की है।
क्या है मामला?
दरअसल, लखीमपुर खीरी जिले में रहने वाली थारू जनजाति की एक महिला ने बिजली विभाग के जेई के ऊपर बदतमीजी का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि जब जेई उसके घर बिजली का बिल चेक करने आया था, तब उसने महिला को बुरे नीयत से साइड में चलने के लिए कहा। जेई ने महिला से कहा कि, तुम मेरे साथ साइड में चलो, मैं तुम्हारा सारा बिल माफ करा दूंगा। आरोपी जेई का नाम राजकुमार बताया जा रहा है। राजकुमार अपनी टीम के साथ महिला के घर बिजली के बिल की जांच करने आया था। महिला ने जैसे ही उसकी शिकायत अपनी मां से की तो जेई वहां से तुरंत चला गया।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
महिला और उसकी मां ने चंदनचौकी पुलिस थाने में जेई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी जेई और उसके अन्य साथियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है।