लोकसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन बचे हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वाराणसी क्षेत्र में बड़ा प्रशासनिक उलटफेर देखने को मिल रहा है। वाराणसी के तीन आला आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। दरअसल, वाराणसी के पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन को हटा दिया गया है। उनकी जगह नए कमिश्नर के रूप में मोहित अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। वहीं, एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड के पद पर अशोक मुथा जैन को नियुक्त किया गया है। आईजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी को बनाया गया।
ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, नीलाब्जा चौधरी को आईजी एटीएस का पद दिया गया है। नीलाब्जा चौधरी पहले लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक पी.ए.सी के पद को संभाल रहे थे। अब उन्हें लखनऊ में एटीएस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए है। उससे पहले ही वाराणसी में शासन द्वारा वाराणसी के पुलिस कमिश्नर की नए जिले में ट्रांसफर कर दी गई है। अब वाराणसी के तीसरे पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी मोहित अग्रवाल संभालेंगे। बता दें कि नवंबर 2022 में ही अशोक जैन को वाराणसी का सीपी बनाया गया था।