यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सहारनपुर जिले के भायला गांव के दूल्हे को अपनी शादी के दिन कार पर चढ़कर स्टंट करना भारी पड़ गया। दरअसल, अंकित नाम के एक दूल्हे की बारात मेरठ के कुसावली गांव में जा रही थी। इसी दौरान अंकित NH 58 हाईवे पर कार के ऊपर चढ़कर ड्रोन कैमरे से फोटो लेने के स्टंट करने लगा।
अंकित कार के ऊपर चढ़कर अपनी बारात ले जाता हुआ नजर आया। अंकित की इस स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने एक्शन लिया। पुलिस ने अंकित की कार जब्त कर ली है।
मामले की जानकारी देते हुए खतौली के सीओ यतेंद्र नागर ने मीडिया को बताया कि हमें आज यानी मंगलवार को मंसूरपुर क्षेत्र में NH-58 पर एक दूल्हे का कार पर चढ़कर वीडियो बनाने के मामले का पता चला है। वायरल वीडियो में दूल्हे अंकित ने गाड़ी की छत पर चढ़कर स्टंट किया। इस वायरल वीडियो की जानकारी जैसे ही पुलिस को पता चली, वैसे ही मंसूरपुर पुलिस द्वारा गाड़ी को कब्जे में लिया गया। इस मामले में अभी पुलिस कार्रवाई कर रही है। जांच जारी है।