Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलनों में शामिल होंगे। बीजेपी की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले 11.35 मिनट पर मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री शामली के लिए रवाना होंगे। बाद में मुख्यमंत्री करीब दो बजे कैराना रोड शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन जुटाएंगे। इसके बाद शाम 4 बजे जन मंच प्रेक्षागृह सहारनपुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने कड़ी व्यवस्था की है ताकि परिंदा भी पर ना मार सके। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पुलिस के अधिकारियों के अलावा 650 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 3 एएसपी, 9 सीओ,12 थाना प्रभारी समेत 650 पुलिसकर्मी लगाये गये हैं। मुख्यमंत्री के आस-पास कमांडो भी अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे। आपको बता दें यूपी में 80 लोकसभा चुनाव पर प्रचार के लिए बीजेपी ने मजबूत खाका तैयार किया है।
स्टार प्रचारकों के चुनाव प्रचार के लिए 19 चार्टड प्लेन भी बुक करवाये गये हैं। पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता ताबड़तोड़ दौरे पर हैं।