Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आज अलीगढ़ का दौरा करेंगे। सीएम गभाना तहसील के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे तो उप मुख्यमंत्री जिले में विधानसभा बूथ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
मिशन को पूरा करने के लिए तैयारी में जुटे सीएम योगी
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जीत का परचम लहराने के लिए तैयारियों में जुटे हैं। दूसरे चरण के नामांकन खत्म होने के बाद प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है। 2024 के चुनाव में मिशन 80 को पूरा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ प्रचार में जुटे हैं। वह लगातार कई जिलों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
सीएम की सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से दोपहर करीब 2 बजे अलीगढ़ की गभाना तहसील पहुंचेंगे। यहां पर सीएम 1 घंटे के लिए रुकेंगे। इसी बीच जनसभा को संबोधित करने के बाद वह करीब 4 बजे खेरिया एयरपोर्ट आगरा के लिए रवाना होंगे। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या अलीगढ़ एयरपोर्ट पहुचेंगे। इसके बाद रामलीला मैदान पहुंचकर डीएस डिग्री कॉलेज में आयोजित विधानसभा बूथ सम्मेलन में भाग लेंगे। वह दोपहर में करीब 12:30 बजे वह अमरोहा के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन और उनकी सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार को मंडलायुक्त वी चैत्रा, एडीएम सिटी अमित भट्ट सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।