Lok Sabha Election 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक तरह से चुनाव का ऐलान कर दिया। उन्होंने सीधे तौर पर लोगों से पूछा कि लल्लू सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है आपको पसंद है या नहीं है। सपा बसपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने श्री राम मंदिर से लेकर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और अयोध्या की तमाम विकास परियोजनाओं का जिक्र किया। यही नहीं उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से सीधे पूंछा की डबल इंजन की सरकार ने जिस तरह अयोध्या को खूबसूरत नगरी बनाया है अगर सपा बसपा या कांग्रेस की सरकार होती तो क्या ऐसा होता।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमेशा की तरह सबसे पहले हनुमानगढ़ और श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन पूजन किया। उसके बाद जनसभा स्थल पहुंचने के बाद कहा कि जी अयोध्या के बारे में कहा जाता था कि परिंदा भी पर नहीं मरेगा। वहां 22 जनवरी से 10 मार्च तक 1 करोड लोगों ने दर्शन किए हैं। डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या में 32 हजार करोड रुपए की परियोजनाएं पूरी कर दी हैं। हमारा लक्ष्य अयोध्या को सबसे खूबसूरत नगरी बनाने का है और वह कार्य हो रहा है। योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के लिए 1100 करोड रुपए की परियोजनाओं की घोषणा भी की ओर कहा कि अयोध्या में सबसे बड़ी सोलर सिटी बन रही है और अयोध्या लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। योगी आदित्यनाथ ने मंच से बार-बार कांग्रेस सपा और बसपा पर हमला बोला और लोगों को यह बताने की कोशिश की कि अगर यह सरकारी होती तो अयोध्या का इस तरह विकास ना होता।
इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंबेडकर नगर में भी चुनावी मोड में दिखाई दिए और 2122 करोड़ की 4977 योजनाओं की आधारशिला रखी या उनका उद्घाटन किया। साफ है मुख्यमंत्री योगी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं और सौगात भी दे रहे हैं।