Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों में गर्मजोशी देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यानी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। सीएम योगी ने जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’
सीएम योगी ने कहा कि पहली बार देश के अंदर ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ मोदी जी के कारण आया है। इसका सबसे अधिक लाभ गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को मिला है। कांग्रेस, सपा व अन्य कई दलों का इंडी गठबंधन पीएम मोदी की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की उपलब्धियों से बौखलाहट में है। इसी बौखलाहट के चलते कांग्रेस, सपा और उसके सहयोगी दल चुनाव में सामाजिक द्वेष फैलाने की विभाजनकारी राजनीति पर तत्पर हैं।
जनता की आंखों में धूल झोंकती रही कांग्रेस
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने 1970 के दशक में गरीबी हटाओ का नारा दिया था, लेकिन छह दशक से अधिक शासन करने के बावजूद वह कभी गरीबी हटा नहीं पाई। छह दशक से अधिक समय तक ‘दादी से लेकर पोते तक’ इसी नारे से देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सही मायने में अगर देखा जाए तो गरीबी हटाने और गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ईमानदारी से, बिना भेदभाव हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है।
कांग्रेस के शासन में करोड़ों लोग बुनियादी जरूरतों से वंचित
सीएम योगी ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों तक देश के अंदर सबसे अधिक समय तक कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने राज किया लेकिन उसके कुसाशन के चलते करोड़ों लोग मकान, बिजली, नल, इलाज की सुविधा, शौचालय, रसोई गैस जैसी बुनियादी जरूरतों से वंचित रहे। गरीबों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखने की दोषी कोई और नहीं, कांग्रेस और उसके पार्टनर हैं। जबकि इन करोड़ों वंचितों के जीवन में खुशहाली लाने वाले पीएम मोदी हैं।
जनता जनार्दन का आशीर्वाद पीएम मोदी के साथ
सीएम योगी ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस और उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी व अन्य सहयोगी दलों की मंशा को स्वीकार नहीं करेगी। लोकसभा के वर्तमान अभियान के दौरान जो चुनाव प्रचार की प्रक्रिया चल रही है और पहले चरण के चुनाव संपन्न हुए हैं, अनुमान है कि अगले 6 चरणों में भी जो परिणाम आने वाले हैं, वहां पीएम मोदी के नाम और उनके काम से भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होगा। जनता जनार्दन के आशीर्वाद से मोदी सरकार 400 के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगी।