BJP MP Hema Malini Nomination From Mathura Constituency: मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का अवसर पाकर बेहद खुश हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा मथुरा के विकास के लिए सीएम योगी हमारी हर संभव प्रयास करेंगे।
अभिनेत्री से नेता बनीं हेमा मालिनी ने गुरुवार यानी आज लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र भरा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव भी उनके साथ मौजूद रहे। हेमा मालिनी भाजपा से तीसरी बार उम्मीदवार बनी हैं। इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि मैं तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा का अवसर पाकर बहुत खुश हूं। अपने पिछले दो साल के कार्यकाल में जो काम पूरा नहीं कर सकी, तीसरी बार में वो सभी काम पूरा करूंगी। हेमा मालिनी ने जिलावासियों के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि मथुरा में लोगों के विकास और उत्थान के लिए नईं परियोजनाएं लाई जाएंगी। उन्होंने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ भी हमारी हर संभव मदद करेंगे।
हेमा ने दो बार चुनाव में प्रतिद्वंद्वियों को चटाई थी धुल
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ऐसी राजनेता हैं, जो न केवल फिल्मी जगत में एक्टिव रही हैं, बल्कि उन्होंने राजनीति में भी अपना परचम लहराया है। उन्होंने पिछली बार के दो लोकसभा चुनावों में प्रतिद्वंद्वियों को चुनावी मैदान में धुल चटाई है। इस बार वह तीसरी बार भाजपा की प्रत्याशी हैं। साथ ही उनके सामने मथुरा की लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जितने की चुनौती है।
साल 2014 और 2019 के चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की
बता दें, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने हेमा मालिनी को यूपी की मथुरा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। हेमा ने अपनी लोकप्रियता और मथुरावासियों से जुड़ाव का बखूबी इस्तेमाल किया और मथुरा सीट भाजपा की झोली में डाल दी। 2014 के चुनावों में हेमा मालिनी ने 5,74,633 वोटों से जीत हासिल की थी। उन्होंने जयंत चौधरी को 330743 वोटों से हराया था। वहीं, एक बार फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा सीट से 6,71,293 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी।