CM Yogi In Jammu: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। भाजपा ने इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए “अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार” का नारा दिया है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए सीएम योगी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी बुधवार को पहली बार जम्मू पहुंचे और कठुआ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार के कार्यों का जिक्र किया। साथ ही यूपी में हो रहे बदलावों को भी गिनाया।
यूपी पहला राज्य, जहां धर्मस्थलों से माइक उतर गया
सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मोदी जी को देश की बागडोर सौंपने का श्रेय जनता को जाता है। यदि जनता वोट नहीं देती तो वह देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को नहीं संभाल पाते। सीएम योगी ने कहा जहां एक ओर जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादी ने तबाही मचाई थी वहीं दूसरी ओर यूपी में सत्ता के संरक्षण में अराजकता होती थी। सीएम योगी ने दावा किया कि यूपी में सात वर्षों में एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा यूपी देश का पहला राज्य है, जहां धर्मस्थलों से माइक उतर गया। वहां माइक की आवाज नहीं होती, लोग विकास पर विश्वास कर रहे हैं।
दंगाइयों को उल्टा लटकाकर टांग देते हैं: योगी
सीएम ने कहा कि देश में सुरक्षा का बेहतर वातावरण है। यूपी में कोई दंगा करता है तो उल्टा लटकाकर टांग देते हैं। बहुत ज्यादा कोई बकबक करता है तो नीचे से मिर्च का झोंका लगा दिया जाता है।
बहुत कुछ खोया है, अब पाने का समय आया है
सीएम योगी ने कहा कि क्षेत्र, जाति, भाषा आदि में नहीं फंसना है। बहुत खोया है, अब पाने का समय आया है। देश को मजबूत करने का समय आया है। कठुआ को विकासधारा से जोड़कर वर्तमान और भावी पीढ़ी को उज्ज्वल भविष्य देना है। पहले जम्मू-कश्मीर को लोगों ने भगवान भरोसे छोड़ दिया था पर दस वर्ष में यहां एक्सप्रेसवे, मेडिकल कॉलेज, प्रौद्योगिकी संस्थान बन गए हैं।
इस अवसर पर सीएम योगी के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अशोक कौल, प्रदेश महासचिव डॉ. डीके मनाल, सुनील सेठी आदि मौजूद रहे।