Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा की तैयारियां तेज हो गई हैं। यूपी में मिशन 80 के लक्ष्य को पूरा करने में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार यानी आज बुलंदशहर, मेरठ और गाजियाबाद जिले का दौरा करेंगे।
भाजपा ने यूपी में मिशन 80 का संकल्प लिया है। 7 वर्षों से देश के सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाले राज्य की कमान संभाल रहे सीएम योगी आदित्यनाथ मिशन 80 के संकल्प को पूरा करने की पुरजोर कोशिश में जुटे हैं। सीएम योगी न केवल यूपी में बल्कि अन्य राज्यों में भी ताबड़तोड़ रेलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह आज बुलंदशहर, मेरठ और गाजियाबाद में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1ः35 बजे सोलंकी फार्म हाउस, सिकन्दराबाद, बुलन्दशहर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 3ः05 बजे सिसौली इंटर कॉलेज मैदान, किठौर, मेरठ में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी सिसौली इंटर कॉलेज के मैदान में हेलिकॉप्टर से वहां बने हेलीपैड पर उतरेंगे। वह करीब 50 मिनट तक यहां पर जनसभा में मौजूद रहेंगे। बता दें, सीएम योगी का जिले में ये तीसरा दौरा है। वे शाम 4ः35 बजे रामलीला मैदान पिलखुवां, गाजियाबाद में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है। भाजपा ने यहां से भोला सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। वह यहां से मौजूदा सांसद भी हैं। बता दें, बुलंदशहर जनपद में 7 विधानसभा सीटें आती हैं जिनमें से सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। भाजपा ने मेरठ लोकसभा सीट से रामायण सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, गाजियाबाद की लोकसभा सीट से भाजपा ने अतुल गर्ग को उम्मीदवार घोषित किया है।