Lok Sabha Election 2024, Mission 80: लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन 80 को साधने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि दिग्गज नेताओं के साथ खुद प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचार की कमान संभाल ली है। अगले कुछ दिनों में पीएम मोदी यूपी के अलग-अलग हिस्सों में धुआंधार प्रचार करने वाले हैं। इस बीच 6 अप्रैल को गाजियाबाद में होने वाले पीएम मोदी के रोड शो को लेकर चर्चाएं तेज हैं।
6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है और इसी दिन पीएम मोदी गाजियाबाद में रोड शो करने के साथ बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे। अपने रोड शो के दौरान पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी कर सकते हैं। इस लिहाज से भी क्षेत्रीय नेताओं ने तैयारी की है।
अब तक के कार्यक्रम के मुताबिक, रोड शो के लिए पीएम मोदी शाम 4 बजे गाजियाबाद पहुंचेंगे। जिसके बाद आंबेडकर रोड पर मालीवाड़ा चौक से चौधरी मोड़ तक पीएम रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो के रूट को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक, 2022 के विधानसभा चुनाव में जिस रूट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया था इसमें थोड़ा बदलाव करते हुए पीएम मोदी का रूट तय किया गया है। पीएम मोदी के भव्य रोड शो को लेकर पार्टी संगठन के नेताओं ने भी कमर कस ली है। पार्टी सूत्रों का मानना है कि इसी के जरिये दिल्ली एनसीआर में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास होगा।