Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। जिसको लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां भी तेज हैं। इस बीच बीजेपी 2014 का इतिहास दोहराने के उद्देश्य से पश्चिमी यूपी के तीन मंडलों मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर में भाजपा के सभी दिग्गज मैदान में उतर गये हैं। बीजेपी का दावा है कि पीएम मोदी की गारंटी के साथ पश्चिमी यूपी में क्लीन स्वीप की तैयारी है। इसके लिए पार्टी के दिग्गज नेताओं के कार्यक्रम भी तय हो गये हैं।
सबसे पहले बात पीएम मोदी की करते हैं। पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही मेरठ से प्रचार की शुरुआत की है जबकि 6 अप्रैल को पीएम मोदी फिर से पश्चिम क्षेत्र में रहेंगे। 6 अप्रैल को पीएम यूपी का प्रवेशद्वार माने जाने वाले सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के अलावा पश्चिमी यूपी के लिए गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम तय हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री 3 अप्रैल को मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में रहेंगे। इसी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गाजियाबाद लोकसभा सीट पर प्रत्याशी का नामांकन करवायेंगे। जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 अप्रैल को रामपुर में रहेंगे। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार पश्चिम यूपी में सक्रिय है।
आपको बता दें पश्चिमी यूपी में बीजेपी का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014 में रहा है। इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। इसमें से सात सीटें सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, नगीना, संभल और रामपुर सीट थी। लेकिन इस बार रालोद के एनडीए में आने से भाजपा खुद को मजबूत मान रही है और सभी सीटें जीतने का दावा कर रही है।