Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट में पहले चरण में वोटिंग हो रही है। इस बीच ढाई फीट के अजीम मंसूरी अपनी बेगम के साथ वोट डालने पहुंचे। मंसूरी को पोलिंग बूथ में लोगों ने देखा तो वह देखते ही रह गए।
इस दौरान मंसूरी का कहना है कि उन्होंने जिले के विकास और प्यार-मोहब्बत के लिए वोट दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने अच्छा काम किया है। वहीं, अजीम ने कैराना जिले में मेट्रो ट्रेन, हवाई अड्डे और लड़कियों के लिए कॉलेज बनाए जाने की मांग की है।
बता दें, अजीम मंसूरी शामली के कैराना के रहने वाले हैं। वह पिछले दिनों काफी चर्चाओं में रहे थे। दरअसल, मंसूरी की लंबाई ढाई फीट है, कम हाइट की वजह से उन्हें जीवनसाथी नहीं मिल रहा था, जिसकी वजह से अजीम मंसूरी बेहद परेशान थे। ऐसे में उन्होंने पुलिस से लेकर नेताओं तक से गुहार लगाई।
हालांकि,कुछ समय बाद अजीम मंसूरी को बेगम मिल गई। नवंबर, 2022 में हापुड़ की रहने वाली बुशरा से उनका निकाह हो गया। मंसूरी की बेगम भी उनकी तरह ही थी। बुशरा का कद तीन फुट है।