उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंकने वाले हैं। सीएम योगी आज से रैलियों की शुरुआत करने वाले हैं। सीएम योगी की पहली रैली की शुरुआत आज उन्नाव से हो रही है और ठीक इसी तरह सीएम योगी प्रतिदिन तीन जनसभाएं करने वाले हैं।
सीएम योगी पहले दिन उन्नाव, फर्रुखाबाद, बरेली में जनसभाएं करेंगे। इसके बाद 14 मार्च को अंबेडकरनगर, अयोध्या, गोंडा में भी रैली प्रस्तावित है। इसके अलावा 15 मार्च को बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर में रैलियों की योजना बन रही है। सीएम योगी “फिर एक बार मोदी सरकार” के संकल्प के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे।
बीजेपी की यूपी इकाई भी सीएम योगी की रैलियों की तैयारियों में जुट गयी है। जिसके तहत खासतौर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को रैलियों में बुलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, मुफ्त राशन योजना समेत कई योजनाएं है।इसके साथ राम मंदिर का उद्घाटन सेमत कई ऐसे बड़े काम है जिसको लेकर पार्टी चुनाव प्रचार में उतर रही है।
दरअसल, बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ये बखूबी जानता है कि दिल्ली की गद्दी का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है लिहाजा यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर वोटरों को रिझाने के साथ-साथ डबल इंजन सरकार की गैरंटी के लिए योगी आदित्यनाथ का चेहरा सबसे मुफीद है। लिहाजा यूपी में पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह के बाद सबसे ज्यादा योगी आदित्यनाथ के ही सार्वजनिक कार्यक्रमों, रैलियों और जनसभाओं की डिमांड है।