स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के महासचिव के पद से इस्तीफा दिया था। लेकिन वो पार्टी से अलग नहीं हुए हैं। साथ ही उन्होंने अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के नाम की घोषणा के साथ-साथ नया झंडा भी लॉन्च कर दिया है। वह 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे।
समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी के गठन की घोषणा कर दी है। इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी के नाम के ऐलान के साथ पार्टी के झंडे को भी लॉन्च कर दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य की नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी होगा। इस पार्टी के नए झंडे की तस्वीरें भी सामने आई है। झंडे को तीन रंगो से मिलाकर बनाया गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य की नई पार्टी ‘’राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी’’ के झंडे को नीले, लाल ओर हरे रंग को मिलाकर बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक वह 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे।
स्वामी प्रसाद मौर्य की नई पार्टी की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी में फूट देखने को मिल सकती है। कई सपा नेताओं के मौर्य की नई पार्टी में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने के कुछ समय बाद ही कमलाकांत गौतम और सलीम शेरवानी ने भी सपा से इस्तीफा दे दिया है। जिनके, मौर्य को समर्थन करने और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी में शामिल होने की आशंका है। इसके अलावा अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल भी स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में आ सकती है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी के राष्ट्रीय महासचिव पद से स्तीफा दिया था पार्टी से नहीं। मौर्य ने सपा के प्रमुख नेता अखिलेश यादव को खत लिखकर इस्तीफे के कारण बताए। उन्होंने सपा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि उन्होंने पार्टी की जनाधार बढ़ाने का काम अपने तौर तरीकों से जारी रखा, उन्होंने कहा मेरे प्रयास से आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों का रूझान समाजवादी पार्टी की तरफ बढ़ा है।