राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को दो दिवसीय बैठक हुई। जिसमें ऋषियों के मंदिर का निर्माण कार्य 15 दिन में शुरू कर दिया जायेगा। इसके अलावा राममंदिर के पहले और दूसरे मंजिल के बचे हुए कार्य जल्द ही खत्म होनें की बात हुई। मंदिर के निर्माण कार्यो को मार्च के पहले सप्ताह से ही शुरू हो जायेगा। राममंदिर का निर्माण कार्य दिसंबर 2024 को पूर्ण कर दिया जायेगा। इसकी जानकारी मंदिर निर्माण की समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने दी। भवन निर्माण के अध्यक्ष ने बताया कि म्यूजियम बनाने को लेकर बात चल रही है।
जमीन में 166 खम्भों सहित राम मंदिर के 3 मंजिलों पर 392 खम्भें लगने है। जिनमें से पहली मंजिल पर 144 और दूसरी मंजिल पर 82 खम्भें लगेंगें। खम्भों की संख्या और उनकी निर्माण शैली और कलाए राम मंदिर की सुंदरता को बढ़ायेगी।
राममंदिर के ट्रस्टी अनिल मिश्र ने बताया 1 सप्ताह के अंदर ही मंदिर मे लगे खम्भों पर मूर्तियों के नक्काशी का कार्य शुरू हो जायेगा। 70 खम्भों के मुर्तियों की नक्काशी का कार्य हो गया है और 90 खम्भां के मुर्तियों की नक्काशी का कार्य अभी बाकी है। मौसम बदलने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं को भी बढ़ा दिया जायेगा।