लोकसभा चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश में योगी कैबिनेट का विस्तार होने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सहयोगी दलों के विधायकों को योगी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।
उत्तर प्रदेश में सियासी उठापटक का सिलसिला जारी है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में योगी कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों में सीएम योगी के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है जिसमें सहयोगी दलों के विधायकों को भी जगह दी जा सकती है। NDA के सहयोगी दल सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, बीजेपी नेता दारा सिंह सहित RLD से एक चेहरे को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। वहीं राजभर ने अपने लखनऊ के बाहर के कार्यक्रम को फिलहाल रद्द कर दिया है।
सीएम योगी ने राज्यपाल से की मुलाकात
कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच सीएम योगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि सीएम योगी को यूं अचानक राजभवन पहुंचना, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा से जुड़ा है। वहीं कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ के बाहर के अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। वह पहले ही दावा कर चुके हैं कि उन्हें योगी कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।
कैबिनेट विस्तार पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा ‘’अभी तक ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। पिछली बार आचार संहिता लगने से पहले दिल्ली में और उत्तर प्रदेश में दोनों जगह मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था, उस आधार पर हम लोग कहते हैं कि इस बार भी आचार संहिता लगने से पहले विस्तार हो सकता है।‘’