UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड ने दसवीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने रिजल्ट घोषित किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीतापुर जनपद में 12वीं की परीक्षा में शुभम वर्मा और 10वीं की परीक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई! आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है। माँ शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे!”
यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज से 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन के बाद 19 दिनों में रिजल्ट की घोषणा करके इतिहास रच दिया। इस बार प्रदेश में 10वीं कक्षा में 89.55 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए है, वहीं 12वीं कक्षा में 82.60 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं।
बागपत के विशु चौधरी 12वीं की परीक्षा में सेकेंड टॉपर रहे हैं। खुशी जाहिर करते हुए उन्होेने कहा “मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मैंने दो साल पहले जो लक्ष्य रखा था वह हासिल कर लिया। मैं छात्रों से कहना चाहता हूं- कड़ी मेहनत करते रहो, शिक्षक आपको जो मार्गदर्शन दे रहे हैं वह आप के लिए सबसे अच्छा है।”
फ़तेहपुर की रहने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षा में सेकेंड टॉपर दीपिका सोनकर का कहना है “मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देना चाहूंगी, मैं अब आईआईटी जाना चाहती हूं।”
यूपी बोर्ड परिणाम 2024 की घोषणा के बाद गाजियाबाद के एक स्कूल में छात्रों ने मनाया जश्न।