पिछले दिनों प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में हुई अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीएम योगी ने अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से प्रभावित 9 जनपदों के लिए 23 करोड़ की धनराशि मुआवजे के वितरम करे लिए एडवांस के तौर पर स्वीकृत किये हैं।
आपको बता दें बीते दिनों में प्रदेश में कई हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश और ओले गिरने से किसानों का काफी नुकसान हुआ था। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार के मुताबित बीते दिनों में लखनऊ, सीतापुर, कन्नौज, फरूख्खाबाद, मुजज्फरनगर जालौन, झांसी, कानपुर, जौलान, शाहजहांपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई।जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से सभी जिलों प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का आकलन कर 24 घंटे में मुआवजा देने का ऐलान किया था। साथ ही अधिकारियों को मौके पर जाकर हालात का जायजा लेने के भी निर्देश दिये थे। जिसके बाद सभी जिलों से रिपोर्ट भी मंगवायी गयी थी।
ओलावृष्टि प्रभावित जिले/स्वीकृत धनराशि
★बांदा – ₹2 करोड़
★बस्ती – ₹2 करोड़
★चित्रकूट – ₹1 करोड़
★जालौन – ₹5 करोड़
★झांसी – ₹ 2 करोड़
★ललितपुर – ₹3 करोड़
★महोबा – ₹3 करोड़
★सहारनपुर – ₹3 करोड़
★शामली- ₹2 करोड़
आज मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की मीटिंग में ही 23 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। जो किसानों के लिए बड़ी राहत है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी मौसम की आँख मिचौली जारी रहेगी।