उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज है। लिहाजा जहां एक तरफ लखनऊ राजभवन में तैयारियां जोरों पर हैं तो वहीं दूसरी तरफ मंत्रिपद की शपथ लेने वाले विधायकों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया है। इसके बाद ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान और अनिल कुमार सीएम आवास पहुंचे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी से मुलाकात के बाद सभी विधायक राजभवन के लिए रवाना होंगे।
आज शाम मंत्रिपद की शपथ लेने वाले चेहरों में सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर, पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान, साहिबाबाद से विधायक सुनील कुमार के साथ-साथ RLD से अनिल कुमार हैं। शपथ ग्रहण की तैयारियां सिर्फ राजभवन में नहीं, बल्कि ओम प्रकाश राजभर के आवास पर भी हो रही हैं। लंबे समय से मंत्री बनने की राह देख रहे राजभर के आवास को आज सजाया जा रहा है, जिसकी तस्वीर भी सामने आयी है।
आपको बता दें, बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे के बाद से ही यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था। फिलहाल आज शाम यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल लखनऊ लौट रही हैं। शाम 5 बजे राजभवन के गांधी सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। राजभवन में तैयारियों के साथ-साथ बाकि अन्य औपचारिकताएं भी पूरी करवायी जा रही हैं।
आपको बता दें वर्तमान में योगी मंत्रिमंडल में दोनों डिप्टी सीएम सहित 18 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्री हैं। इस तरह योगी मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या कुल 50 है। हालांकि मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्य़ा कुल 60 हो सकती है। ऐसे में आकड़ों के हिसाब से अभी योगी मंत्रिमंडल में 8 लोग और शामिल हो सकते हैं। ऐसे में शाम को शपथ ग्रहण समारोह के साथ मंत्रिमंडल की वर्तमान तस्वीर भी साफ हो जायेगी. साथ ही देखना ये भी दिलचस्प होगा कि चुनाव से पहले मंत्रिपद संभालने वाले इन नये चेहरों को विभाग क्या दिये जाते हैं।