Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर सकुशल संपन्न हो गया। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसके लिए प्रचार का आज आखरी दिन है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जहां एक ओर पीएम मोदी की सराहना की, वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
दादी के नारे को पोता तोते की तरह रट रहा है: योगी
दरअसल, 1970 के दशक नें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था। इस पर सीएम योगी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि “दादी के द्वारा दिए गए नारे को पोता तोते की तरह रट रहा है, एक झटके में गरीबी हटाएंगे।” सीएम योगी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को खतरनाक और हास्यास्पद बताते हुए कहा कि कांग्रेसी कह रहे हैं कि लोगों की संपत्ति का सर्वे करवाएंगे, फिर उसका सुविधा अनुसार वितरण होगा। सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा “ऐसा ही इनके प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिम वर्ग का है।”
कांग्रेस के शासन में जनता की भावनाओं को कुचलने का प्रयास हुआ
सीएम योगी ने कहा कि 65 वर्षों के शासन के बावजूद कांग्रेस ने SC, ST, OBC और अन्य जातियों को उनके अधिकार से वंचित रखा। साल 2004 से 2014 तक कांग्रेस के शासन में आमजनमानस की भावनाओ को कुचलने का प्रयास किया गया। जस्टिस रंगनाथ मिश्रा कमेटी की रिपोर्ट को अपने हिसाब से लागू करने के प्रयास किये। सीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन जातीय गणना की बात कर रहे हैं, ये सिर्फ आरक्षण को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास है। कांग्रेस हमेशा से देश की कीमत पर सत्ता पाना चाहती रही है, इसीलिए वो व्यक्तिगत कानून की बात करती है, यानी शरीयत कानून की बात कर रही है, जबकि तीन तलाक को केंद्र सरकार ने खत्म करके सम्मान दिलाया था। सीएम योगी ने कहा ये इंडी गठबंधन आधी आबादी का अपमान कर रही है, देश की सुरक्षा, संप्रभुता के साथ ये खिलवाड़ करना चाहते हैं।
कांग्रेस की योजनाएं ‘पिक एंड चूज’ की थी: योगी
सीएम ने कहा कि 1970 के दशक नें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, लेकिन गरीबी नहीं हट पाई। कांग्रेस के 19 सूत्रीय और 20 सूत्रीय कार्यक्रम बनते थे, लेकिन वह फाइलों तक कैद होकर रह जाते थे। कांग्रेस ने चेहरा देखकर योजना का लाभ देने की जो प्रवृति प्रदान की थी, वही स्थिति यूपीए सरकार के अंतर्गत देखने को भी मिली। सीएम योगी ने कहा कि जहां एक ओर गरीब कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पीएम मोदी ने 10 वर्षों के कार्यकाल में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से उभारकर खुशहाल जीवन जीने में मदद की। वहीं, दूसरी तरफ 65 वर्षों से अधिक शासन करने के बावजूद कांग्रेस के पास ऐसा कोई प्रमाण नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस का ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ आधारित क्यों नहीं बन पाया था? क्यों इनकी योजनाएं ‘पिक एंड चूज’ की थी? चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ देने का कार्य क्यों?”
पीएम मोदी ने 10 वर्षों में सर्वांगीण विकास के लक्ष्यों को प्राप्त किया: योगी
वहीं, सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में देश के अंदर पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस के मद्देनजर पूरी जवाबदेही के साथ हर एक मोर्चे पर सर्वांगीण विकास के जिन लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास किये हैं, आज देश उसका लाभ प्राप्त कर रहा है। प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वे वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा का, 140 करोड़ भारतीयों के सम्मान का, भारत की सुरक्षा को सुदृंण करने का, भारत की आंतरिक सुरक्षा आतंकवाद और नक्सलवाद को समाधान के लक्ष्य तक ले जाने का या फिर देश के अंदर वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने जैसे हाईवे, रेलवे, मेट्रो और एक्सप्रेस वे, IIT, IIM, वर्लड क्लास यूनिवर्सिटीज और हर घर नल की योजना हो, पूरे देश के अंदर सरकार के प्रदर्शन के आधार पर देखने को मिली है।
देश के 140 करोड़ लोगों को मिला पीएम की योजनाओं का लाभ: योगी
सीएम योगी ने कहा “देश के 140 करोड़ लोगों को गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पीएम मोदी के नेतृत्व में मिला है। पिछले 4 वर्षों से 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन उपलब्ध कराना, 60 करोड़ लोगों को 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा का कवर प्राप्त होना, 50 करोड़ लोगों को जनधन योजना के खातों में DBT के माध्यम से राशि उपल्बध कराना, 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ होना, 12 करोड़ लोगों के घरों में शोचालय बनवाना, 10 करोड़ लोगों के घरों में उज्जवला योजना के गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना, 4 करोड़ लोगों के लिए मकान बनाना, ढाई करोड़ लोगों को बिजली के मुफ्त कनेक्शन उपलब्ध कराना आदि पहली बार हर तबके को बिना किसी भेदभाव के लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया था, इस नारे को धरातल पर उतरते हुए पूरा देश देख रहा है।