UP Police Recruitment News: उत्तर प्रदेश पुलिस में आउटसोर्सिंग से भर्ती के आधिकारिक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद बवाल मच गया है। इस पत्र में डीजीपी मुख्यालय की तरफ से सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, IG रेंज और पुलिस अधीक्षकों को सर्कुलर जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि पुलिस विभाग में आउटसोर्सिंग के जरिए तमाम पद भरे जाने हैं। इस पत्र के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद विवाद शुरू हो गया है। हालांकि, यूपी पुलिस की ओर से इस पर सफाई देते हुए कहा गया है कि यह पत्र त्रुटिवश जारी हुआ था, जिसे निरस्त कर दिया गया है।
यूपी पुलिस की ओर से त्रुटिवश जारी पत्र के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया गया है, जिसमे कहा गया है कि सोशल मीडिया में पुलिस विभाग में आउटसोर्सिंग के संबंध में एक पत्र प्रसारित हो रहा है, जिसके संबंध में अवगत कराना है कि यह पत्र त्रुटिवश जारी हो गया है। पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग की व्यवस्था पूर्व से चल रही है, इसी के संबंध में पत्र जारी किया जाना था, जो कि त्रुटिवश मिनिस्टीरियल स्टाफ के लिए जारी हो गया है। ऐसा कोई प्रस्ताव पुलिस विभाग और शासन स्तर पर विचाराधीन नहीं है। यह पत्र गलत जारी हो गया है जिसे निरस्त कर दिया गया है।
वहीं, यूपी पुलिस ने इस मामले में सफाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग की व्यवस्था पूर्व से प्रचलित है। त्रुटिवश चतुर्थ कर्मचारियों के स्थान पर मिनिस्टीरियल स्टॉफ के लिए जारी पत्र को निरस्त कर दिया गया है। इस प्रकार का कोई भी प्रकरण पुलिस विभाग एवं शासन स्तर पर विचाराधीन नहीं है।
नोएडा की ‘लोटस 300’ में ईडी की जांच पर अंतरिम रोक, जानें क्या है मामला
सूत्रों के मुताबिक, डीजीपी हेडक्वार्टर से सीएम योगी बेहद नाराज हैं। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद युवाओं के बीच भारी असंतोष पैदा हो गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की नाराजगी की गाज जल्द ही एक बड़े अफसर पर गिर सकती है।