अगर आप राजधानी दिल्ली के आस-पास के क्षेत्र में घर का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दिल्ली से सटे मेरठ में आप अपने घर बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं। मेरठ में घर के लिए आपको आज ही रेजिस्ट्रेशन करना होगा। दरअसल, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की विशेष रजिस्ट्रेशन योजना के तहत आनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी दिन है। 7 मार्च के बाद आपकों आनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का मौका नहीं मिलेगा।
7 मार्च के बाद नहीं कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
इस विशेष योजना के रजिस्ट्रेशन के तहत दूसरे चरण में जागृति विहार (विस्तार) योजना संख्या-11 मेरठ में फ्लैट की बुकिंग की जा रही है। तथा इसके लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 फरवरी 2024 से ही किया जा रहा है। आज इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए परिषद www.upavp.in पर विजिट कर सकते हैं।
उपलब्ध फ्लैट्स
आवास विकास परिषद की जागृति विहार विस्तार योजना संख्या 11 में कई टाइप के फ्लैट जनता के लिए उपलब्ध है, जिसे आप बुक करा सकते है। इनमें मुख्य एफ-32 टाइप के 981, एफ-57 टाइप के 342, एफ-64 टाइप के 274, एफ-100 टाइप के 30 और एफ-127 टाइप के कुल-19 फ्लैटों के लिए आनलाइन बुकिंग की जा रही हैं।
एक फ्लैट की बुकिंग के लिए देने होंगे इतने रजिस्ट्रेशन फीस
अगर आप एफ-32 टाइप 2012 में बने वन बीएचके ग्राउंड फ्लोर लेना चाहते है तो उसकी रजिस्ट्रेशन फीस 52,865 रुपए है। तथा फ्लैट की कुल कीमत 10,57, 298 रुपए है। वहीं अगर आप फर्स्ट फ्लोर पर फ्लैट लेना चाहते है तो उसकी रजिस्ट्रेशन फीस 48,311 है। फर्स्ट फ्लोर पर बने फ्लैट की कीमत 9,66,215 रुपए है। सेकेंड फ्लोर पर रजिस्ट्रेशन फीस 41,638 है, और सेकेंड फ्लोर पर बने फ्लैट का कुल कीमत 8,32,760 रुपये है। थर्ड फ्लोर पर बने फ्लैट की कुल कीमत 8,22,641 होती है और रजिस्ट्रेशन फीस 41,132 है।
इसी तरह अगर आप एफ-32 टाइप 2014 में बने वन बीएचके ग्राउंड फ्लोर बुक करते हैं तो रजिस्ट्रेशन फीस 55,596 देनी होगी। एफ-32 बने ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट की कीमत 11,11,916 है। एफ-57 टाइप 2015-16 में बने 2 बीएचके ग्राउंड फ्लोर को बुक करने रजिस्ट्रेशन फिस 1,06,200 होगी। जबकि उसकी कीमत 21,24,830 रहेगी।
वहीं आप एफ-64 टाइप 2012 में बनी 2 बीएचके ग्राउंड फ्लोर बुक करना चाहते है तो उसकी रजिस्ट्रेशन फिस 1,23,366 रुपये है और फ्लैट की कुल कीमत 24,67,320 है। 2 बीएचके ग्राउंड फ्लोर बुक करने की रजिस्ट्रेशन फिस 1,19,369 व कीमत 23, 87,377 है। जबकि एफ-64 टाइप 2015-16 में बनी 2 बीएचके ग्राउंड फ्लोर बुक करने पर पंजीकरण राशि रजिस्ट्रेशन फिस 1,34,626 रुपये और कीमत 26,92,519 है।
क्या है उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद योजना
उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद योजना की मदद से आर्थिक रूप से कमजोर लोग और मध्यम आय के लोग किफायती दामों पर फ्लैट खरीद सकते है। इस योजना के माध्यम से योगी सरकार गराबो को कम दामों में फ्लैट देगी। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद योजना का उद्देश्य प्रदेश के लोगों को आश्रय प्रदान करना है।
इस योजना के अंतग्रत आवास विकास परिषद आपकों फ्लैट के दामों में करीब 20 से 25 प्रतिशत की छूट देती है। वहीं फ्लैट मिलने के बाद अगर आप 60 दिनों के अंदर दी फ्लैट के दाम का पूरा भुगतान करते है तो आपको फ्लैट के कुल मूल्य पर 5 प्रतिशत की और छूट दी जाएगी।