Ghulam Haider will come to India: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं, क्योंकि उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की अब भारत में एंट्री होने वाली है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर सूरजपुर नोएडा कोर्ट ने गुलाम हैदर को 10 जून 2024 को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। गुलाम हैदर वो सारे सबूत लेकर भारत आएगा,जिससे साबित हो सकेगा कि सीमा हैदर उसकी पत्नी है और उन दोनों का तलाक नहीं हुआ है।
सचिन के प्यार में पाकिस्तान से भागकर आई चार बच्चों की मां सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यहां तक कि वो जेल भी जा सकती है, क्योंकि उसका पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर अब भारत आएगा। गौतमबुद्ध नगर सूरजपुर नोएडा कोर्ट ने गुलाम हैदर को तमाम सबूतों के साथ पाकिस्तान से भारत आने को कहा है।
सचिन-सीमा को होगी जेल!
मिली जानकारी के मुताबिक, गुलाम हैदर ने उसके वकील मोमिन के जरिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। गुलाम हैदर ने सीमा हैदर, सचिन मीणा और उनके वकील एपी सिंह को गलत ठहराते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। गुलाम हैदर ने दावा किया कि सीमा हैदर अभी भी उसकी पत्नी है और उन दोनों का तलाक नहीं हुआ है। उसने कहा सीमा हैदर सचिन मीणा को अपना पति क्यों बता रही है, सचिन भी सीमा को अपनी पत्नी बता रहा है। यहां तक की सीमा-सचिन के वकील एपी सिंह भी उनके पति पत्नी होने का दावा कर रहे हैं।
पाकिस्तान से गुलाम लेकर आएगा ये सबूत
भारत में गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक के मुताबिक, सीमा, सचिन और उनके वकील एपी सिंह को दो-दो साल की सजा हो सकती है। बता दें, मोमिन मलिक ने तीनों पर मानहानि का केस दर्ज कराया था, इसी मामले में कार्रवाई आगे बढ़ रही है। उनका कहना है कि गुलाम हैदर सीमा के साथ शादी, सीमा के द्वारा घर बेचने आदि जैसे सबूत लेकर भारत आएगा। वकील मोमिन मलिक का कहना है कि गुलाम हैदर वह सभी सबूत लेकर आएगा, जिससे साफ हो पाएगा कि गुलाम अभी भी सीमा का शौहर है, दोनों का तलाक नहीं हुआ है। मोमिन मलिक ने कहा कि अदालत के आदेश के आधार पर गुलाम हैदर को वीजा उपलब्ध हो जाएगा।