JEECUP Admit Card: 16 मार्च से शुरू होने वाली यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEECUP) 2024 के लिए आज यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद – पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, जिन भी परीक्षार्थियों ने परिक्षा के लिए आवेदन किया है, वो (JEECUP) 2024 की अधिकारिक वेबसाइट- jeecup.admissions.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
बता दें कि JEECUP 2024 परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी और 22 मार्च 2024 तक चलेगी। (JEECUP) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 4 मार्च 2024 से ही शुरू हो गए थे।
ऐसे डाउनलोड करें (JEECUP)2024 एडमिट कार्ड
कार्ड जारी होने के बाद परीक्षार्थी इन स्टेपस के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
स्टेप 1: (JEECUP) 2024 की अधिकारिक वेबसाइट- jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर जाकर ‘JEECUP 2024 एडमिट कार्ड’ लेबल वाले लिंक पर क्लिक करें (यह लिंक केवल तभी खुलेगा जब एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे)
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद , आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
स्टेप 4: इस पेज पर, परीक्षार्थियों को वेबसाइट के अनुसार आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा और फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5: सबमिट करने के बाद, एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 6: अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले और परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट आपको जरुर लेना चाहिए।