माफिया अतीक अहमद को लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब अतीक अहमद के बारे में नया खुलासा हुआ है, पता चला है कि अतीक के नाम लगभग 8 करोड़ कीमत की 560 वर्ग गज जमीन है, जो पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज को करेली थाना क्षेत्र में है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये जमीन अतीक ने अपनी दबंगई के दम पर अपने नाम कराई थी। पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि अतीक अहमद ने करोड़ों की जमीन अपने नाम कराने के लिए धमकी दी थी। इस खुलासे के बाद पुलिस कार्रवाई करने के मूड में है। डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने इस प्रॉपर्टी को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली है।
पुलिस को यूपी के करेली में अतीक अहमद की जमीन की प्लाटिंग की सूचना मिली थी, सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां पहुंचकर काम रुकवा दिया। इस मामले पर सहकारी समिति के सचिव मंसूर आलम का कहना है कि उन्हें फोन पर धमकी मिली थी। अतीक अहमद ने फोन पर कहा था कि बगैर उसे हिस्सा दिए प्लाटिंग करने पर मौत की सजा मिलेगी।
अतीक के फोन के बाद डरकर समिति ने 560 वर्ग गज जमीन अतीक के नाम ट्रांसफर कर दी थी।यह बेशकीमती जमीन करेली के सोला मार्केट में स्थित है।अतीक की जमीन खरीद फरोख्त करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी हो रही है।