CM Yogi Deep Fake video: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले शख्स को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 में IPC की कई धाराओं के अतंर्गत मामला दर्ज किया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ का AI जेनरेटेड डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना एक शख्स को भारी पड़ गया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए यूपी STF ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम श्याम गुप्ता है और वह रेहड़ी-पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन का उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बताया जा रहा है।
दरअसल, 1 मई को सुबह करीब 9.34 बजे श्याम गुप्ता ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर अनर्गल बातें कहीं गई है। इसमें कहा गया कि पीएम मोदी के खिलाफ सीएम योगी भी मैदान में आ गए। इस वीडियो में यूपी बीजेपी, पीएमओ और यूपी सीएम को सोशल मीडिया एक्स पर टैग किया गया था। इसके बाद नोएडा STF द्वारा साइबर थाना सेक्टर 36 में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
बता दें, आरोपी श्याम गुप्ता निवासी बरौला के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में IPC की धारा 468, 505(2), 66 IT Act के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नोएडा द्वारा इस मामले की अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।