Jhansi Kanpur Highway Road Accident: झांसी-कानपुर हाईवे पर शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार डीसीएम ने कार को टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। इससे कार में सवार दूल्हे और अन्य चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, कार में मौजूद दो लोगों को बचा लिया गया। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि यह भीषण हादसा झांसी-कानपुर हाईवे पर थाना बड़ागांव के पारीछा ओवर ब्रिज पर हुआ। बारात ले जा रही कार में दूल्हा और उसके परिजन मौजूद थे। तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों गाड़ियों में आग लग गई। इस दुर्घटना में दूल्हे समेत चार लोगों की मौत हो गई। कार में दूल्हे का सात साल का भांजा भी मौजूद था, वो भी इस हादसे का शिकार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बारात लेकर जा रहे दूल्हे का नाम आकाश (23) था। वह बारात लेकर बड़ा गांव थाना के छापर गांव जा रहा था। उसकी कार में रिश्तेदार और घर वाले सवार थे। रात 12 बजे कार पारीछा ओवर ब्रिज के पास पहुंची। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई, जिसके कारण सभी बाराती कार के अंदर फंस गए।
दूल्हे की कार के पीछे परिजनों की कार भी आ रही थी, लेकिन जब तक वह पहुंचे, आग बेकाबू हो गई थी। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया। हादसे में जिंदा जलने के कारण आकाश, उसके भाई और ड्राइवर की मौत हो गई। कार में सवार दो अन्य लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।