अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक बढ़िया खबर सामने आई है। चालकों की कमी को दूर करने के लिए यूपी रोडवेज अब डिपो और बस स्टैंड स्तपर भर्ती कैंपों का आयोजन करने वाला है। बरेली रीजन में रोडवेज को संविदा पर कम से कम 450 चालकों की जरूरत है। ऐसे में अब 125 चालकों की भर्ती जल्द की जाएगी। संविदा पर भर्ती प्रक्रिया एक माह से चल रही है, लेकिन चालक नहीं मिल रहे। अब प्रत्येक डिपो पर सोमवार और शुक्रवार को चालकों की भर्ती की जाएगी।
दरअसल, रोडवेज में संविदा चालकों की भर्ती प्रक्रिया अब तक मुख्यालय स्तर पर होती थी। लेकिन, काफी लंबे समय से भर्ती नहीं हुई है। ऐसे में पूरे प्रदेश में चालकों की कमी है। रीजन के बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो को कम से कम 450 चालक चाहिए। चालकों की कमी के कारण लंबे रूटों की बसों पर भी दो के स्थान पर एक ही चालक को भेजा जा रहा है।