PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहली बार 18 जून को वाराणसी आएंगे। ऐसे में उनके आगमन की सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी ने सबसे पहले मेंहदीगंज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। बाद में उन्होंने वाराणसी और आस-पास के जनपदों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास की सभी परियोजनाओं को समय रहते और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करा लिया जाए।
मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम हेलीकाप्टर से सेवापुरी के मेहंदीगंज स्थित पीएम मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम की सुरक्षा, जनसभा स्थल पर पार्किंग, जनता के आवागमन, नेताओं के रूट समेत सभी जानकारी ली। इस दौरान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने जनसभा स्थल का रूट मैप मुख्यमंत्री को दिखाया और हर प्वाइंट की जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सीएम योगी को सुरक्षा दायरा, आंतरिक सुरक्षा डी और बाह्य सुरक्षा की जानकारी दी।
वहीं, मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को मूवमेंट से जुड़ी सभी सड़कों को चेक करने और मरम्मत करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, जनसभा स्थल पर हेलीपैड को भी मुख्यमंत्री ने देखा और बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी मेहदीगंज में जनसभा और किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे व मां गंगा की आरती में भी शामिल होंगे। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी और प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं, सीएम योगी खुद तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे हैं।