रामलला का दरबार इस वर्ष नवंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मीडिया को बताया कि राममंदिर की पहली मंजिल नवंबर तक तैयार हो जाएगी। बता दें कि पहली मंजिल में ही रामला के दरबार की भी स्थापना होनी है। साथ ही उन्होंने बताया कि तय समय के अनुसार ही राममंदिर का निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है।
मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है
राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर हुई बैठक में निर्माण कार्य की समीक्षा की गई है। बैठक में खास तौर पर मंदिर परकोटा और वो कार्य जो सुविधाओं के लिए जारी हैं, उसकी समीक्षा की गई है। मंदिर निर्माण को लेकर जो समय तय किया गया है, उसके अनुसार ही काम चल रहा है। मंदिर के पहले एवं दूसरे मंजिल का निर्माण जल्द से जल्द हो, इस पर मंदिर समिति पूरा जोर दे रही है। मंदिर निर्माण में जो कार्य अधूरे हैं , उन पर तेजी से काम हो रहा है। सप्तमंडपम का काम भी जल्द शुरू होने जा रहा है।
कई पदों पर की जाएंगी तैनातियां
बता दें कि श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद का मुख्यालय भी अयोध्या में ही स्थापित किया जाएगा। मुख्यालय के लिए कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। अयोध्या विकास प्राधिकरण और नगर निगम के ऑफिस के लिए बन रहे नए भवन में छठी मंजिल के निर्माण का भी प्रस्ताव हमारे पास आया है। परिषद में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी व कार्यपालक उपाध्यक्ष समेत कई पदों पर तैनाती अभी बाकी है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली इस राज्य स्तरीय परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अलावा दो संयुक्त कार्यपालक अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है।
मार्च के अंत तक शुरू होगी हेली सेवा
रामलला के दर्शन करने आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए काशी से अयोध्या के बीच हेलिकॅाप्टर सेवा मार्च के अंत तक शुरू करने की तैयारी की जा रही है। ये हेली सेवा काशी से अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, मथुरा, लखनऊ और गोरखपुर तक शुरू की जाएगी।
वहीं, नमो घाट पर बनी हेलिपैड के पास टिकट और पूछताछ के लिए काउंटर खोलने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि नमो घाट से अयोध्या की दूरी 160 किमी है। हेली सेवा शुरू हो जाने से यात्री महज 55 मिनट में यह दूरी तय कर पाएगे। हेलिकॅाप्टर से यात्रा करने के लिए यात्रियों को 14,159 रुपये तक का किराया देना होगा। इस हेली सेवा में एकसाथ 5 लोग यात्रा कर पाएंगे।