लोकसभा चुनाव को लेकर सपा जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के लिए आज यानी मंगलवार को सपा की लखनऊ में बैठक होनी है। इस बैठक के बाद ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, मेरठ से सपा के कई उम्मीदवार हैं। बैठक के बाद ही फाइनल किए गए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के लिए दावेदार
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के लिए पूर्व विधायक योगेश वर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, शहर विधायक रफीक अंसारी, मुखिया गुर्जर, सांसद हरीश पाल के पुत्र नीरज पाल, सरधना विधायक अतुल प्रधान और सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी जैसे कई नामी चेहरे दावेदार हैं। हालांकि, सपा चुनाव में किसे इन सीटों पर खड़ा करती है, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।
बैठक में शामिल होने पहुंचे कई बड़े नेता
बैठक में शामिल होने के लिए सपा के कई बड़े नेता लखनऊ पहुंच रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, शहर विधायक रफीक अंसारी, सरधना विधायक अतुल प्रधान, जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी और सपा के पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी बैठक में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंच रहे हैं।
सपा में शामिल हो सकते हैं भाजपा के नेता
सूत्रों के अनुसार, भाजपा के एक पूर्व नेता जल्द ही सपा में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि शामिल होने वाले ये नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं। कई दिनों से इनकी पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं।