Nurse Raped in Agra: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में एक नर्स के साथ रेप का मामला सामने आया है। नर्स का आरोप है कि सिंचाई विभाग के एक अधिकारी ने उसका रेप किया और अश्लील वीडियो बनाया। अब वह उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी तीर्थ सिंह उर्फ पंकज ने सिंचाई विभाग में भी जालसाजी से नौकरी पाई है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, लेकिन आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
आरोपी ने नर्स को प्रेम जाल में फंसाया
नर्स का कहना है कि सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने उसे नौकरी का झांसा देकर फंसाया। इसके बाद दानों में प्रेम प्रसंग की शुरुआत हुई, जिसके बाद आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाए। जब नर्स गर्भवती हो गई तो आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया। पीड़िता के इस बात का विरोध करने पर सिंचाई अधिकारी ने उसे जान से मारने की कोशिश की। नर्स ने बताया कि आरोपी ने तकिए से उसका मुंह दबाकर जान से मारने की कोशिश की। नर्स के शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ट्रॉली बैग भी लेकर आया था। पीड़िता को इस बात का अंदाजा लगते ही उसने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
ये है पूरा मामला
पीड़ित नर्स यूपी के एटा की रहने वाली है। वह आगरा के एक निजी अस्पताल में काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात सिंचाई विभाग के कर्मचारी तीरथ सिंह उर्फ पंकज आर्य से हुई। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई, जो आगे चलकर प्रेम में बदल गई। पीड़िता ने कहा,’उसने मुझे सरकारी नौकरी दिलाने और शादी का झांसा देकर अपने प्रेम का इजहार किया। तीरथ सिंह उर्फ पंकज ने नौकरी लगवाने के नाम पर रिश्वत देने के लिए मेरे पीएफ फंड के पैसे और जेवरात ले लिए।’
पाड़िता ने आगे बताया, ‘इस बीच वह मुझे आवास विकास के एक मकान में ले गया। यहां उसने मुझे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। इससे मैं बेहोश हो गई। जब मुझे होश आया तो मेरे कपड़े अस्त-व्यस्त थे। मैंने तीरथ सिंह से पूछा तो उसने बताया कि मैंने तुम्हारी निर्वस्त्र अवस्था में फोटो और वीडियो बनाई है। अगर तुमने कहीं मुंह खोला तो ये अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दूंगा।’
आरोपी ने जबरन कराया गर्भपात
पीड़िता ने कहा ‘तीरथ सिंह ने कई महीनों मुझे तक डरा धमकाकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान मैं गर्भवती हो गई। इसपर तीरथ ने सामाजिक लोकलाज का झांसा देकर मेरा गर्भपात करवा दिया। इसपर मैंने तीरथ सिंह के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तीरथ सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। इससे उसके हौसले बढ़ते गए और आरोपी कभी रास्ते तो कभी मेरे रूम पर आकर मेरे साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान भी उसने मेरे साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए।’
पीड़िता ने आगे बताया ‘आरोपी तीरथ सिंह के खिलाफ मैंने अब तक शासन से लेकर प्रशासन तक कई बार शिकायतें की, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। तीरथ सिंह उर्फ पंकज आर्य पहले से ही शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। यह बात मुझे बाद में पता चली। इतना ही नहीं, तीरथ सिंह ने कई लड़कियों की जिंदगी तबाह की है। उनके भी अश्लील वीडियो और फोटो लेकर उन्हें ब्लैकमेल करता रहा। कोई भी महिला बदनामी के डर से सामने आने को तैयार नहीं है।’
प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई
पीड़िता ने बताया ‘आरोपी तीर्थ सिंह उर्फ पंकज ने सिंचाई विभाग में भी जालसाजी करके नौकरी पाई है। वह कभी ऑफिस नहीं जाता है। घर बैठकर वेतन उठाता है। सिंचाई विभाग के आला अधिकारी भी इस पर शांत हैं। प्रशासन के ढीले रवैये से मेरी हिम्मत टूटने लगी है।’ वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में एक साल पहले मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद युवती ने मामले में समझौता कर लिया। अब पीड़िता नई तहरीर देगी तो दोबारा कार्रवाई की जाएगी।