उत्तर प्रदेश की महिलाओं को योगी सरकार मिशन शक्ति के तहत ई-रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हैं। इस कार्यक्रम के तहत योगी सरकार यूपी की महिलाओं को नि:शुल्क ई-रिक्शा ट्रेनिंग देने के साथ-साथ सस्ती ब्याज दरों पर ई-रिक्शा दिलाने की व्यवस्था कर रही है। साथ ही ई-रिक्शा पर 50 हजार रुपए तक की सब्सिडी भी सरकार दे रही है।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक और पहल
इसके लिए उत्तर प्रदेश के हर जिले में 250 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योगी सरकार के इस कदम से अब प्रदेश में महिलाएं भी ई-रिक्शा चलाती नजर आएंगी। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन पाएंगी।
इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए यूपीकॉन के एमडी प्रवीण सिंह ने मीडिया को बताया कि मिशन शक्ति योजना को एमएसएमई विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। साथ ही पूपीकॉन द्वारा इस कार्यक्रम को क्रियान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम का लक्ष्य हर जनपद से 1000 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाना है। कार्यक्रम के पहले चरण में 56,200 महिलाओं को 6 दिन की ट्रेनिंग दी गई है।
तीन दिनों में महिलाओं को वर्क प्लेस से संबंधी सेफ्टी, सिक्यिोरिटी और सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद महिलाओं को उद्यमिता विकास की ट्रेनिंग दी गई। दूसरे चरण में 18,750 महिलाओं को ई-रिक्शा की ट्रेनिंग दी जा रही है।
पात्रता के लिए गाइडलाइन
बता दें कि ड्राइविंग डोमेन में स्वरोजगार उन्मुख ट्रेनिंग की अवधि 6 महीने है। ट्रेनिंग देने के लिए महिलाओं का चयन मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की गाइडलाइन के तहत जाएगा। इस कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए महिलाओं को 10वीं पास होने के साथ-साथ उनकी उम्र 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। महिलाओं के पास आधार और पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
प्रवीण सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 250 महिलाएं प्रति जनपद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन महिलाओं का चयन मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत किया जाएगा। चयन के बाद महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। महिलाओं के लिए पिंक ड्रेस की सुविधा की गई है। साथ ही उन्हें सेफ्टी किट और स्टेशनरी किट भी दी जा रही है।
सिंह ने आगे कहा कि, हम महिलाओं को आरटीओ के सहयोग से ड्राइविंग लाइसेंस दिलाने में भी सहायता कर रहे हैं। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे है कि ई-रिक्शा से महिलाओं को जो भी लाभ हो, वो उनको मिल सके। इस कार्यक्रम के लिए ई-रिक्शा की स्टैंडर्ड कीमत 1.98 लाख रुपये निर्धारित की गई है।