International Yoga Day 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप से मनाने का फैसला किया है। प्रदेश में 15 से 21 जून तक प्रत्येक जनपद में योग सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन सभी जनपद मुख्यालय के अतिरिक्त तहसीलों, ब्लाकों और ग्राम पंचायतों में भी किया जाएगा। खास बात यह है कि कार्यक्रम स्थलों के चयन को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। स्थल चयन में प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक स्थान, नदियों, झीलों, तालाबों, अमृत सरोवरों को प्रमुखता दी जाएगी।
21 जून को मनाया जाता है योग दिवस
दरअसल, हर साल 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल योग दिवस को लेकर काफी तैयारियां चल रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (Yoga Day 2024) से पहले योग सप्ताह का आयोजन करने के लिए कहा है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के मुताबिक, योग दिवस को लेकर 15 जून से 21 जून तक उत्तर प्रदेश के हर जिले में ‘योग सप्ताह’ मनाया जाएगा।
“योग फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी” है थीम
वहीं, अगर योग दिवस की थीम की बात करें तो इस बार “योग फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी” यानी योग स्वयं और समाज के लिए है। योग सप्ताह के दौरान जिला तहसीलों, ब्लाकों और ग्राम पंचायतों में इसका आयोजन होगा। सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों की अध्यक्षता में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम से पूर्व ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।
योग दिवस का महत्व
योग करना हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इससे आपका मानसिक विकास भी होता है। साथ ही आप कई बीमारियों की चपेट में आने से भी बचे रहते हैं। नियमित योग करने से व्यक्ति सेहतमंद रहता है। योग करने से सकारात्मक विचार आते हैं.