Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का परचम लहराने के लिए सीएम योगी ने कमर कसी हुई है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सिद्धार्थनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल के समर्थन में मतदान की अपील भी की। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने जहां भाजपा के कामकाज के बारे में बताया तो विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा। इसके अलावा सीएम योगी ने मौजूदा लोगों से उनका हाल चाल भी जाना।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब से सत्ता में आई है तब से देश समेत प्रदेश में विकास हुआ है। अपराध में अंकुश भी लगा है, जो भी गुंडागर्दी करता है। उसे सबक भी सिखाया जाता है। हमारी सरकार में गुंडे और भू माफिया जेल में हैं, कुछ का राम नाम सत्य हो गया है, कुछ को उल्टा लटका दिया गया। ये कार्रवाई भी इस तरह ही आगे भी जारी रहेगी।
वहीं, सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जब सत्ता में थी तो माफियाओं को संरक्षण देती थी, जिस कारण प्रदेश में अपराध के साथ ही अपराधियों की संख्या में भी इजाफा हुआ था। लोगों को अपने घरों से निकलने के लिए सौ बार सोचना पड़ता था। जबकि कांग्रेस के शासनकाल में रोज आतंकी हमले होते थे। आज सीमापार के आतंकी खामोश हो गए हैं। पड़ोसी को पता है कि यह आज का हिंदुस्तान है छेड़ने पर छोड़ेगा नहीं।