Hindi Diwas 2024: आज यानी 14 सितंबर को देशभर में ‘राष्ट्रीय हिंदी दिवस’ मनाया जा रहा है। हिंदी महज एक भाषा नहीं है, बल्कि भारतवासियों की पहचान है। भारत से दूर किसी विदेशी स्थान पर जब किसी हिंदी भाषी से मुलाकात हो जाती है तो अपने आप ही एहसास हो जाता है कि इस अनजान शख्स का नाता भारत से है। यह भारतीयों को जोड़ने वाली भाषा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिंदी दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंनो एक्स पर लिखा- हिंदी दिवस पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदी दिवस की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हिंदी दिवस’ की प्रदेशवासियों को हृदयतल से बधाई! हिंदी भाषा हमारी संस्कृति, संस्कार एवं स्वाभिमान की प्रतीक है, हमें बंधुत्व के आत्मीय भाव से जोड़ती है। हम इसके विस्तार एवं विकास हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। आइए, हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग का संकल्प लें।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “हिंदी दिवस के अवसर पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। सभी भारतीय भाषाएं हमारा गौरव और विरासत हैं और उन्हें समृद्ध किए बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते। मुझे विश्वास है कि सभी भारतीय भाषाओं को साथ लेकर राजभाषा हिंदी विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान देती रहेगी।”
शाह ने आगे कहा, “इस साल का ‘हिंदी दिवस’ हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि 14 सितंबर 1946 को भारत की संविधान सभा ने हिंदी भाषा को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था। इसके 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं और हम इस वर्ष राजभाषा की हीरक जयंती मनाने जा रहे हैं। हिंदी राजभाषा और हमारे सभी राज्यों की भाषाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है। हिंदी ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हिंदी और किसी स्थानीय भाषा के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।”
चाहे गुजराती हो, मराठी हो या तेलुगु, हर भाषा हिंदी को ताकत देती है और हिंदी हर भाषा को ताकत देती है…पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी और स्थानीय भाषाओं को मजबूत करने के लिए बहुत काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हिंदी में भाषण देकर दुनिया के सामने हिंदी के महत्व को बताया है और हमारे देश में अपनी भाषाओं के प्रति रुचि भी बढ़ी है
हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को हिंदी को देश की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में अपनाने के फैसले के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।