SEMICON India 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एक्स्पोमार्ट में SEMICON India 2024 का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में यूपी को सेमीकंडक्टर निर्माण का हब बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की इस दिशा में निर्धारित नीति के बारे में भी बात की।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं सेमीकॉन इंडिया से जुड़े सभी साथियों का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं। भारत दुनिया का आठवां देश है, जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़ा ये आयोजन किया जा रहा है। मैं ये यकीन के साथ कह सकता हूं कि भारत में इसके आयोजन का यही सही समय है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज हमारा देश दुनिया को भरोसा देता है कि जब चिप्स डाउन हों तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के सेमीकंडक्टर उद्योग में जब आप डायोड में निवेश करते हैं, तो सरकार आपको स्थिर नीतियों और व्यापार करने में आसानी का आश्वासन देती है। जिस तरह सेमीकंडक्टर उद्योग एक एकीकृत सर्किट से जुड़ा हुआ है, उसी तरह भारत भी आपको एक एकीकृत पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करता है।
पीएम मोदी ने कहा भारत एक इंटीग्रेटेड ईको सिस्टम देता है। डिजाइनिंग की दुनिया में 20% टेलेंट का योगदान भारत करता है और इसका निरंतर विस्तार हो रहा है। हम 85 हजार तकनीशियनों, इंजीनियरों और आरएनटी एक्सपर्ट्स की सेमीकंडक्टर वर्कफोर्स तैयार कर रहे हैं।
SEMICON India 2024 के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए चिप का मतलब सिर्फ टेक्नॉलॉजी भर नहीं है। हमारी करोड़ों आकांक्षाओं को पूरा करने का माध्यम है। आज भारत चिप का एक बड़ा उपभोक्ता है। इसी चिप पर हमने दुनिया का सबसे बेहतरीन डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है। भारत में लास्ट माइल डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए ये छोटी सी चिप बहुत उपयोगी बन गई है। कोरोना जैसे महासंकट में जब दुनिया के मजबूत से मजबूत बैंकिग सिस्टम भी चरमरा गए थे, तब भारत में बैंक बिना रुके चल रहे थे।
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का मंत्र भारत में उत्पादित चिप्स की संख्या बढ़ाना है। इसलिए, सेमीकंडक्टर विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण सुविधा के लिए 50% समर्थन भारत सरकार दे रही है। भारत की नीतियों के कारण भारत में 1.5 ट्रिलियन रुपये से अधिक का निवेश हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर 150 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का हो गया है। अब हमारा लक्ष्य दशक के अंत तक अपने इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना है। इससे भारत के युवाओं के लिए करीब 60 लाख नौकरियां पैदा होंगी।
पीएम मोदी ने कहा कि अब का दौर सिलिकॉन डिप्लोमेसी का है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में कई देशों से सहयोग बढ़ा रही है। जो लोग सेमीकंडक्टर मिशन पर आज सवाल उठा रहे हैं, उन्हें डिजिटल इंडिया मिशन के बारे में जरूर पढ़ना चाहिए। सेमीकॉन इंडिया 2024 में 26 देशों के 836 एक्जीबिटर और 50,000 से अधिक विजिटर हिस्सा ले रहे हैं।
यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में यूपी सरकार ने देश का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर पार्क विकसित करने का प्लान बनाया है। इस प्लान के लिए जमीन की भी व्यवस्था की गई है। सेमीकंडक्टर पार्क में अपनी इकाई लगाने के लिए 3 कंपनियों ने अब तक प्रस्ताव भी दे दिया है।