लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की फैजाबाद सीट पर भाजपा को बड़ा झटका लगा है। अयोध्या में भाजपा की हार ने पूरी तरह चकित कर दिया है। इसी बीच यह भी आरोप लगे हैं कि रामनगरी अयोध्या में विकास कार्यों के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण किया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा लोगों को मुआवजा नहीं दिया गया। इन आरोपों के चलते अब अयोध्या जिला प्रशासन का बयान सामने आया है। प्रशासन ने दावा किया है कि प्रभावित हुए अयोध्यावासियों को 1253 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।
दरअसल, चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद फैजाबाद (अयोध्या) सीट पर भाजपा को करारी हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग लगातार अयोध्या में हुई भाजपा की हार के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस पर अयोध्या के डीएम नितीश कुमार का कहना है कि राम जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, राम पथ, पंच कोसी परिक्रमा मार्ग, चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग और अयोध्या हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान मकान और दुकानें हटाए जाने से प्रभावित अयोध्यावासियों को मुआवजा के रूप में 1253 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।
यूपी के कई सांसदों की सदस्यता पर मंडरा रहा खतरा, जानें वजह
जिला मजिस्ट्रेट ने आगे कहा कि अयोध्या में यातायात और आवागमन की सुविधाओं को आधुनिक और सुचारू बनाने के लिए सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों, मकान मालिकों और जमीन के मालिकों से कोऑर्डिनेट करके ही सड़कों और रास्तों का सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण किया गया था। साथ ही इससे प्रभावित लोगों को मुआवजा भी दिया गया। इसके अलावा, डीएम ने बताया कि रामपथ, भक्तिपथ, राम जन्मभूमि पथ, पंचकोसी और चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण की वजह से करीब 4616 दुकानदारों को नुकसान पहुंचा था। इसके लिए सभी प्रभावित दुकानदारों को अनुग्रह राशि दी गई थी।
इतना ही नहीं प्रशासन द्वारा उनकी दुकानों का व्यापक सौंदर्यीकरण भी किया गया। वर्तमान में ये सभी दुकानदार उसी जगह अपना-अपना व्यवसाय चला रहे हैं। साथ ही उनका व्यवसाय कई गुना तेजी से बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक, सड़कों के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण में करीब 401 दुकानदारों को पूरी तरह से विस्थापित किया गया था, जिनमें से 339 दुकानदारों को प्राधिकरण द्वारा दुकानें बांट दी गई हैं।
बता दें, यूपी की फैजाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने दो बार के सांसद रहे भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह को 54,567 वोटों से हराकर जीत हासिल की है।