CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आयोजित जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात की। साथ ही एक-एक करके उनकी समस्याएं सुनीं। सीएम योगी ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने पहुंचे लोगों को आश्वासन दिया कि वह बिना चिंता किए अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज करा सकते हैं। इलाज के दौरान जो भी पैसा लगेगा, उसकी भरपाई सरकार करेगी।
सीएम योगी ने सभी लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी व्यक्ति को परेशान होने या घबराने होने की जरूरत नहीं है। हर समस्या का निपटारा कराया जाएगा। साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को हर पीड़ित व्यक्ति के साथ संवेदनशील रवैया अपनाए जाने और जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सीएम योगी ने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन पर कब्जा कर रहा हैं, या दबंगई दिखा रहा है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
Read More: केशव मौर्य के बेटे की कार का एक्सीडेंट, ट्रक ने मारी टक्कर; हादसे में बाल-बाल बची जान
बता दें, जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कई लोग गंभीर बीमारियों में इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने सभी लोगों को भरोसा दिया कि उनकी सरकार किसी भी जरूरतमंद के इलाज में धन की कमी को बाधा नहीं बनने देगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना चाहिए।