Hari Shankar Tiwari: गोरखपुर जिले के बड़हलगंज टांडा में पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी की मूर्ति लगाने के लिए उनका फाउंडेशन बनाकर तैयार किया गया था, लेकिन गुरुवार यानी आज इस फाउंडेशन पर बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ दिया गया। बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी की मूर्ति उनके जन्म दिवस पर 5 अगस्त को लगनी थी।
SDM गोला राजकुमार ने बताया कि हरिशंकर तिवारी की मूर्ति लगाने के लिए कोई भी अनुमति नहीं ली गई थी। वहीं, गांव के प्रधान दयाशंकर तिवारी का कहना है कि गांव वालों की सहमति से ही मूर्ति लगाने का फैसला लिया गया था। प्रशासन ने अपनी मनमानी कर कार्रवाई की है।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना (Hari Shankar Tiwari)
इस पूरी घटना के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब भाजपा का बुलडोजर दिवंगतों के मान सम्मान पर चलने लगा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अब तक भाजपा का बुलडोज़र दुकान-मकान पर चलता था, अब दिवंगतों के मान-सम्मान पर भी चलने लगा है। चिल्लूपार के सात बार विधायक रहे उप्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. श्री हरिशंकर तिवारी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा के प्रस्तावित स्थापना स्थल को भाजपा सरकार द्वारा तुड़वा देना बेहद आपत्तिजनक कृत्य है। प्रतिमा स्थापना स्थल का तत्काल पुनर्निर्माण हो, जिससे जयंती दिवस 5 अगस्त को प्रतिमा की ससम्मान स्थापना हो सके। निंदनीय!”
गोमतीनगर हुड़दंग मामले में DCP-ADCP और ACP हटाए गए, दारोगा समेत पूरी चौकी सस्पेंड
फाउंडेशन पर बुलडोजर एक्शन (Hari Shankar Tiwari)
वहीं, पंडित हरिशंकर तिवारी के बेटे और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा कि ये कार्रवाई गलत की गई है। साथ ही उन्होंने अपने सहयोगियों से धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील की। बता दें कि 21 जुलाई को गांव के डाॅ. राजा वशिष्ठ त्रिपाठी ने सार्वजनिक मूर्ति लगाने का विरोध करते हुए उच्चधिकारियों को पत्र लिखकर भेजा, जिसके बाद प्रशासन एक्शन में आ गयी और फिर बुधवार को दोपहर में बुलडोजर से फाउंडेशन को तोड़ दिया।
इसकी खबर जब गांव के लोगों को मिली, तो वे मौके पर पहुंच कर अधिकारियों से बहस करने लगे, लेकिन प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं रोकी गई। प्रशासन का कहना है कि बिना किसी अनुमति के सार्वजनिक स्थान पर मूर्ति लगाई जा रही थी, लेकिन गांव वालों को कहना है कि उन्हें मौखिक अनुमति दी गई थी